खेल

यूटीटी : गोवा चैलेंजर्स के खिलाफ पहली जीत पर दबंग दिल्ली की नजर
27-Aug-2024 3:58 PM
यूटीटी : गोवा चैलेंजर्स के खिलाफ पहली जीत पर दबंग दिल्ली की नजर

चेन्नई, 27 अगस्त । दबंग दिल्ली टीटीसी और एथलीड गोवा चैलेंजर्स बुधवार को जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 में पहली बार आमने-सामने होंगे। साथियान ज्ञानसेकरन की अगुआई वाली दिल्ली की टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, उनकी हार का अंतर कम है, जिसका मतलब है कि उनके पास अब भी मौका है। दबंग दिल्ली को अपने मौजूदा सातवें स्थान से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक बड़ी जीत की तलाश है।

दूसरी ओर, हरमीत देसाई की एथलीड गोवा चैलेंजर्स, अहमदाबाद एसजी पाइपर्स के खिलाफ मिली करारी हार के बाद दबंग दिल्ली के खिलाफ जीत की तलाश में होगी। फैंस को हरमीत के साथ साथियान के संभावित मुकाबला का इंतजार है। यह दोनों भारत के बेहतरीन पैडलर हैं, और दोनों ने ही ओलंपिक में हिस्सा लिया था। इसके अलावा, दबंग दिल्ली टीटीसी की दीया चितले ने चेन्नई लायंस की पोयमंती बैस्या के खिलाफ प्रभावशाली जीत हासिल की थी। इस खिलाड़ी के सुर्खियों में रहने की उम्मीद है। वह संभवतः एथलीड गोवा चैलेंजर्स की युवा प्रतिभा यशस्विनी घोरपड़े से भिड़ेंगी, जो इस सीजन में अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं।

टीमों के विदेशी दल में से सभी की निगाहें एथलीड गोवा चैलेंजर्स की यांग्जी लियू पर होगी। लियू ने यूटीटी 2024 में अपने दोनों एकल मैच जीते हैं, और दबंग दिल्ली टीटीसी के ओरावन परनांग के खिलाफ संभावित मुकाबले में इस जीत को बरकरार रखना चाहेंगी। टीमें: दबंग दिल्ली टीटीसी: साथियान, ओरावन परानांग (थाईलैंड), दीया चितले, एंड्रियास लेवेंको (ऑस्ट्रिया), यशांश मलिक, लक्षिता नारंग। एथलीड गोवा चैलेंजर्स: हरमीत देसाई, यांग्जी लियू (ऑस्ट्रेलिया), यशस्विनी घोरपड़े, मिहाई बोबोसिका (इटली), सुधांशु ग्रोवर, सयाली वानी। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news