खेल

इंग्लैंड के पास थके हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों का फायदा उठाने का मौका : मोर्गन
31-Aug-2024 5:32 PM
इंग्लैंड के पास थके हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों का फायदा उठाने का मौका : मोर्गन

 नई दिल्ली, 31 अगस्त । इंग्लैंड के वनडे विश्व कप 2019 विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम से अधिक रन आने की भविष्यवाणी की। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात ओवर में एक विकेट पर 25 रन बना लिए थे और अब उसके पास श्रीलंका के खिलाफ तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले 256 रनों की विशाल बढ़त हो गयी है।

खासकर मेहमान टीम को 196 रनों पर आउट करने के बाद इस मुकाबले पर इंग्लिश टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। "मुझे एक अवसर दिखाई देता है, चाहे वह सुबह का समय हो या दोपहर का, इंग्लिश बल्लेबाज थके हुए श्रीलंकाई आक्रमण का फायदा उठा सकते हैं। करीब 100 ओवरों की कड़ी मेहनत के बाद फिर गेंदबाजी करना आसान नहीं है।" मॉर्गन ने तीसरे दिन के खेल से पहले स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, "केवल एक चीज जो खेल को प्रभावित कर सकती है, वह है बारिश की आशंका और मौसम भी थोड़ा ठंडा है। लेकिन मुझे लगता है कि जब जो रूट मैदान पर होंगे और मध्यक्रम मजबूत होगा, तो हैरी ब्रूक पूरी ताकत से खेल सकते हैं। तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और श्रीलंकाई गेंदबाज मैच में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news