राष्ट्रीय

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने संभाला वायु सेना उप प्रमुख का पदभार
01-Sep-2024 5:24 PM
एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने संभाला वायु सेना उप प्रमुख का पदभार

नई दिल्ली, 1 सितंबर । एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने रविवार को वायुसेना मुख्यालय (वायु भवन) में वायु सेना के उप प्रमुख (डीसीएएस) का पद भार संभाल लिया। नई जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद, एयर मार्शल तेजिंदर ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में जाकर बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एयर मार्शल तेजिंदर सिंह 13 जून 1987 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हुए थे। उनको लड़ाकू विमान उड़ाने का 4500 घंटे से अधिक का अनुभव है। वह भारतीय वायुसेना के 'ए' श्रेणी के फ्लाइंग प्रशिक्षक भी हैं। वह इससे पहले एक फाइटर स्क्वाड्रन लीडर, रडार स्टेशन और प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाल चुके हैं।

वह जम्मू-कश्मीर के एयर कमांडिंग ऑफिसर भी रहे हैं। वह अपने सेवाकाल में वायुसेना के मुख्यालय में ऑपरेशनल स्टाफ, वायु सेना मुख्यालय में एयर कमोडोर (कार्मिक अधिकारी-1), एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, मुख्यालय आईडीएस में वित्तीय योजना, एयर कमोडोर (एयरोस्पेस सुरक्षा), वायु सेना मुख्यालय में वायु सेना संचालन और एसीएएस ऑप्स (रणनीति) के सहायक प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें 2007 में वायु सेना पदक और 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। एयर मार्शल सिंह एक ऐसे मोड़ पर वायु सेना का उप प्रमुख बने हैं, जब वायु सेना को एलसीए मार्क-1ए और एलसीए मार्क2 सहित कई महत्वपूर्ण विमान परियोजनाओं को आगे बढ़ाना है और अपने सुखोई-30एमकेआई बेड़े को अपग्रेड करना है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news