राष्ट्रीय

अमित शाह ने लोगों से की मिस्ड कॉल देकर भाजपा से जुड़ने की अपील
02-Sep-2024 5:48 PM
अमित शाह ने लोगों से की मिस्ड कॉल देकर भाजपा से जुड़ने की अपील

नई दिल्ली, 2 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी का नये सिरे से राष्ट्रीय सदस्यता अभियान सोमवार से शुरू हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक वीडियो संदेश में संगठन को "पार्टी की आत्मा" बताते हुए लोगों से मिस्ड कॉल देकर भाजपा से जुड़ने और संगठन को मजबूत करने की अपील की। अमित शाह ने इस वीडियो संदेश में कहा, “आज का दिन भारतीय जनता पार्टी के सभी शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी और सबसे जीवंत पार्टी है।

भारत के लोकतांत्रिक क्षेत्र में काम करने वाले सभी राजनीतिक दलों में अनूठी पार्टी है क्योंकि यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। हमारे लिए संगठन महज कागज पर बनी हुई प्रक्रिया नहीं है। संगठन हमारी पार्टी का प्राण है, आत्मा है।” आगे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भविष्य के विजन की तारीफ करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने इस देश की राजनीति में कई बड़े-बड़े योगदान दिए हैं। विशेषकर इस दस साल के अंदर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में परिवर्तनकारी फैसले हुए हैं। देश ने हर क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुआ है। और 2047 तक एक नए भारत, विकसित भारत की रचना... का स्वप्न नरेंद्र मोदी जी ने 140 करोड़ की हमारी जनता को दिया है। उन सपनों को चरितार्थ करने के लिए बहुत जरूरी है कि हम भारतीय जनता पार्टी को मजबूती दें, संगठन मजबूत बनाएं।

हमारी जो कार्य संस्कृति है, संगठन के माध्यम से ही हमारी विचारधारा को नीचे तक पहुंचाना और संगठन के माध्यम से ही सरकार में हमारी विचारधारा का क्रियान्वयन करना।” उन्होंने आगे कहा, “मैं भारतीय जनता पार्टी के शुभचिंतक, देश के सभी नागरिक और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं अपील करना चाहता हूं कि फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी से जुड़ें और हमारे संगठन को नई ऊंचाइयों के शिखर तक ले जाएं। सदस्यता इस बार भी मिस्ड कॉल से होने वाली है। इसके बाद आपको जो एसएमएस आएगा, उसमें आपका संपूर्ण पता आप भर देंगे तो आपकी शक्तियों का उपयोग करने में बहुत लाभकारी होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। अतः मिस्ड कॉल तो जरूर करिये और डाटा को भी अपलोड करिये। नए भारत के निर्माण में जुड़िये, विकसित भारत के निर्माण में जुड़िये, भारत को महान बनाने के स्वप्न के साथ जुड़िये यही मुझे कहना है।” -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news