अंतरराष्ट्रीय

बोलीविया: मिनी बस खाई में गिरी, छह लोगों की मौत
29-Sep-2024 12:05 PM
बोलीविया: मिनी बस खाई में गिरी, छह लोगों की मौत

ला पाज, 29 सितंबर । पश्चिमी बोलीविया के ला पाज विभाग में एक मिनी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हादसे की जानकारी मिलने बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रमुख एडगर कॉर्टेज ने शनिवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार को एल मिराडोर क्षेत्र में एक मोड़ पर हुई। मिनी बस एल ऑल्टो के अंतर-प्रांतीय टर्मिनल से मुनेकास प्रांत जा रही थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मिनी बस के ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिससे बस खाई में गिर गई।

उन्होंने कहा, "हादसा बहुत दर्दनाक था और मिनी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतकों के शवों को चुमा स्थित स्थानीय सरकारी कार्यालय पहुंचाया गया। बता दें कि इसी महीने में पश्चिमी बोलीविया में मालवाहक ट्रक और एक मिनी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हुए थे। ला पाज के पुलिस विभाग के प्रमुख एडगर कॉर्टेज ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि यह दुर्घटना ला पाज और ओरुरो विभागों को जोड़ने वाले हाईवे पर हुई थी।

मिनी बस ला पाज शहर जा रही थी और उसमें 13 लोग सवार थे। इसके अलावा पुलिस प्रमुख ने कहा था कि यह दुर्घटना एक बार फिर बोलीविया में सड़क सुरक्षा को लेकर ध्यान आकर्षित करती है। बोलीविया में खराब सड़क बुनियादी ढांचा और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हर साल बड़ी संख्या में लोगों की मौतें होती हैं। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news