अंतरराष्ट्रीय

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने वाला ‘ड्रैगन’ अंतरिक्ष में पहुँचा
30-Sep-2024 8:39 AM
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने वाला ‘ड्रैगन’ अंतरिक्ष में पहुँचा

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने वाला अंतरिक्षयान आईएसएस पहुंच चुका है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पुष्टि की है कि स्पेसएक्स के रॉकेट ने ड्रैगन स्पेसक्राफ़्ट को आईएसएस तक पहुंचाने में मदद की है और वो सफलतापूर्वक इससे जुड़ चुका है.

इस अंतरिक्षयान से दो अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पहुंचे हैं जबकि इसमें दो सीटों को ख़ाली छोड़ा गया है जिसके ज़रिए विलियम्स और विल्मोर भी वापस आएंगे. अब ये अंतरिक्ष यात्री अगले पांच महीने अंतरिक्ष के रिसर्च कामों में बिताएंगे.

इसी साल जून में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ़्ट से आठ दिन के लिए अंतरिक्ष में गए ये दोनों अंतरिक्ष यात्री विमान में ख़राबी की वजह से वापस धरती पर नहीं लौट पाए थे.

अब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को फ़रवरी में वापस घर लाने की योजना है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news