अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया: क्वींसलैंड में एक टाउनहाउस में आग लगने से लड़की की मौत, महिला लापता
06-Oct-2024 2:04 PM
ऑस्ट्रेलिया: क्वींसलैंड में एक टाउनहाउस में आग लगने से लड़की की मौत, महिला लापता

 सिडनी, 6 अक्टूबर । ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य के दक्षिण में ब्रिस्बेन के थोर्नसाइड में रविवार को एक टाउनहाउस में आग लगने से आठ वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और एक महिला लापता बताई जा रही है। क्वींसलैंड पुलिस सर्विस (क्यूपीएस) ने बताया कि एक टाउनहाउस में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत आपातकालीन सेवाओं को स्थानीय समयानुसार लगभग 7:15 बजे घटनास्थल पर भेजा गया। क्यूपीएस ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं ने एक आठ वर्षीय लड़की का शव बरामद किया है। हालांकि, एक महिला जो 30 साल की बताई जा रही है वह अभी लापता है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इस घटना में किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। क्वींसलैंड पुलिस सर्विस (क्यूपीएस) के अनुसार, पुलिस, दमकल और एंबुलेंस समेत फ्रंटलाइनर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने दो आवासीय इकाइयों में भीषण आग लगी देखी। 22 अग्निशमन कर्मियों सहित छह स्थानीय अग्निशमन दल ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की। बता दें कि पिछले साल अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य के रसेल द्वीप में एक घर में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई थी।

क्वींसलैंड पुलिस ने बताया था कि एक 28 वर्षीय और एक 21 वर्षीय महिला भागने में सफल रही थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आग ने घर को जला कर राख कर दिया था। आग के कारण तीन पड़ोसी घरों को भी नुकसान पहुंचा था। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news