खेल

क्रिकेटर अब बन गया सिंगर
18-Jun-2020 2:49 PM
क्रिकेटर अब बन गया सिंगर

नई दिल्ली, 18 जून । 1999 वल्र्ड कप में भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में केवल 3 रनों से हार मिली थी। जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा ने जो कमाल किया उसकी यादें क्रिकेट फैन्स के जेहन में आज भी ताजी है। ओलंगा ने 45वें ओवर में 5 गेंद के अंदर भारत के 3 विकेट लेकर भारत से जीत छीन ली थी। क्रिकेट छोडऩे के बाद अब ओलंगा गायक बन गए हैं। 

भारत ने मैच में टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 252 रन बनाए जिसमें 68 रन की पारी एंडी फ्लॉवर ने खेली थी। इस मैच में 51 रन अतिरिक्त के रूप में बने थे। वनडे इतिहास में यह तीसरा सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन बनने का अनचाहा रिकॉर्ड है। जब भारतीय टीम 253 रन का पीछा करने उतरी तो आसानी के साथ लक्ष्य के करीब पहुंची। 

मैच में ट्विस्ट उस समय आया जब नयन मोंगिया 41वें ओवर में 7वें विकेट के रूप में 28 रन बनाकर आउट हुए। यहां से पूरी जिम्मेदारी रॉबिन सिंह ने अपने कंधे पर ली लेकिन 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरी ओलंगा ने उन्हें 246 रन के स्कोर पर आउट कर मैच को रोमांचक स्थिती में पहुंचा दिया। यहां से भारत को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे।

इसी ओवर में ओलंगा ने वो कमाल कर दिया जिसकी याद आज भी ताजा है। ओलंगा ने इसी ओवर में 5 रन के अंदर 3 विकेट लेकर भारत को 3 विकेट से हरा दिया। ओलंगा ने पहले रॉबिन सिंह (35), फिर पांचवीं गेंद पर जवागल श्रीनाथ (18) को  आउट किया तो आखिरी में वेंकेटेश प्रसाद को आउट कर जिम्बाब्वे के लिए एक रोमांचक जीत की कहानी लिखी। यहां से ओलंगा जिम्बाब्वे क्रिकेट के नए स्टार बनकर उभरे थे। भारतीय फैन्स को इस रोज काफी निराशा दी थी।

हेनरी ओलंगा के पिता केन्या निवासी थे, ऐसे में उन्हें जिम्बाब्वे क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले केन्या की नागरिकता छोडऩी पड़ी थी। ओलंगा 2003 तक जिम्बाब्वे क्रिकेट में अहम हथियार साबित हुए थे। 

2003 वल्र्ड  कप में पहले ही मैच में ओलंगा और एंडी फ्लावर ने काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे और एंटी-व्हाइट कैंपेन का हिस्सा बने जिससे जिम्बाबे सरकार काफी खफा हो गए और ओलंगा पर वॉरंट निकाला गया औऱ साथ ही राजद्रोह का आरोप भी लगाया था। उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी। आखिर में हेनरी को जिम्बाब्वे छोड़कर जाना पड़ा।

जिम्बाब्वे छोड़कर हेनरी ओलंगा अब अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में जा बसे हैं। कुछ दिन पहले ओलंगा आचानक ऑस्ट्रेलिया के चैनल 9 पर आने वाले शो द वायस में नजर आए जिसमें वो गाना गाते हुए नजर आए। हेनरी ओलंगा का यह वीडियो खूब वायरल हुआ। क्रिकेट छोडऩे के बाद अब ओलंगा गायक बन गए हैं। (एनडीटीवी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news