खेल

श्रीसंत की 7 साल बाद हो सकती है केरल टीम वापसी
18-Jun-2020 3:16 PM
श्रीसंत की 7 साल बाद हो सकती है केरल टीम वापसी

तिरुवनंतपुरम, 18 जून । साल 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज श्रीसंत के करियर की नए सिरे से आगामी रणजी सीजन में शुरुआत हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीसंत को आगामी रणजी सीजन के लिए केरल की टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए एसोसिएशन ने उन्हें फिटनेस साबित करने को कहा है।  

साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत के क्रिकेट खेलने पर पर बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन कोर्ट ने बीसीसीआई को पिछले साल उनपर लगाए गए प्रतिबंध की समीक्षा करने को कहा था ऐसे में बीसीसीआई लोकपाल ने सुनवाई करते हुए प्रतिबंध को सात साल का कर दिया था। सितंबर में प्रतिबंध की सात साल की अवधि समाप्त हो रही है। इसके बाद वो फिर से घरेलू क्रिकेट खेलने सकेंगे। 

रिपोर्ट के मुताबिक, केरल क्रिकेट एसोसिएशन सितंबर में प्रतिबंध खत्म होने के बाद श्रीसंथ को टीम में शामिल करेगा। इस बारे में बोर्ड के अधिकारियों ने कोच टीनू योहानन से चर्चा कर ली है। हालांकि कोराना वायरस संक्रमण के कारण आगामी रणजी सीजन के आयोजन को लेकर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है बावजूद इसके एसोसिएशन ने आगे बढ़कर दल का चयन करने का फैसला किया है। श्रीसंथ को प्रतिबंध खत्म होने के बाद कैंप में बुलाया जाएगा। इस बारे में केसीए के अंदर सहमति भी बन गई है। 

माना जा रहा है कि केरल के सीनियर तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर अगले सीजन तमिलनाडु की ओर से खेल सकते हैं। ऐसे में यदि वो फिट हुए तो टीम में एक अनुभवी तेज गेंदबाज के रूप में खेलने और गेंदबाजी का नेतृत्व करने का उनका रास्ता साफ हो सकता है।(टाईम्स नाउ)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news