खेल

नेहरू स्टेडियम से सचिन की यादगार चीजें गायब
19-Jun-2020 4:49 PM
नेहरू स्टेडियम से सचिन की यादगार चीजें गायब

कोच्चि, 19 जून । केरल के कोच्चि में स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम का सचिन पवेलियन काफी खराब हालत में है। यहां से किकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की यादगार वस्तुएं गायब हो चुकी हैं। 

सचिन पवेलियन का उद्घाटन 20 नवम्बर 2013 को तत्कालीन भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। सचिन ने इस पवेलियन को एक जर्सी, अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला और अपनी इस्तेमाल की हुई गेंद उपहार में दी थी। 

सचिन पर यह पवेलियन केरल क्रिकेट संघ और ग्रेटर कोच्चि विकास प्राधिकरण की संयुक्त पहल थी। यह स्टेडियम ग्रेटर कोच्चि विकास प्राधिकरण की सम्पत्ति है। यह पवेलियन एक हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें सचिन की ढेरों तस्वीरें हैं, जिसमें मास्टर ब्लास्टर की सर डॉन ब्रैडमैन और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की तस्वीरें शामिल हैं। सचिन की बचपन की तस्वीरें भी इस पवेलियन में लगी हुई हैं। 

यह स्टेडियम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरल ब्लास्टर्स एफसी का घरेलू मैदान है। केरल क्रिकेट संघ ने ग्रेटर कोच्चि विकास प्राधिकरण को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए पत्र लिखा है। 
नेहरू स्टेडियम ने 2014 में आईएसएल शुरू होने के बाद से किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया है। इस मैदान पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत और वेस्ट इंडीज के बीच आठ अक्टूबर 2014 को खेला गया वनडे मैच था। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने स्टेडियम के खराब  हालात पर हैरानी जताई है।(एजेंसी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news