खेल

इकलौते बेटे की मौत के बाद गड्ढे भरने वाले शख्स की लक्ष्मण ने की तारीफ
19-Jun-2020 4:55 PM
इकलौते बेटे की मौत के बाद गड्ढे भरने वाले शख्स की लक्ष्मण ने की तारीफ

नई दिल्ली 19 जून। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मुंबई में सड़क के गड्ढे भरने वाले शख्स की तारीफ की है। इस शख्स ने सड़क में गड्ढे के कारण हुई दुघर्टना में अपने बेटे को खो दिया था। भारतीय क्रिकेट जगत में वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण के नाम से मशहूर यह दिग्गज बल्लेबाज अक्सर सोशल मीडिया के जरिया ऐसे रियस लाइफ हीरोज को सलाम करते रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने मुंबई की 99 साल की अम्मा की भी तारीफ की थी, जो प्रवासी मजदूरों की मदद कर रही थीं।

2015 में दादाराव बिलहोरे ने अपने 16 साल के लड़के को खो दिया था। सड़क में गड्ढा होने के कारण दादाराव का बेटा दुर्घटना का शिकार हो गया था। अपने इकलौते बेटे की मौत के बाद दादाराव ने सड़क में गड्ढे भरने का काम शुरू किया। 

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, दादाराव ने जबसे अपने 16 साल के बेटे को मुंबई में एक गड्ढे के कारण हुई सड़क दुर्घटना में खोया है तब से वह सड़क के गड्ढे भर रहे हैं। जब दुख के कारण वह टूटे हुए थे, तब भी वह ब्लॉक्स, कंकड, पत्थर, फावड़ा  हाथ में लिए वह हर गड्ढे को भरते हैं। (एजेंसी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news