खेल

महिला सीईओ के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलिया-एलिस
19-Jun-2020 4:59 PM
महिला सीईओ के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलिया-एलिस

मेलबर्न, 19 जून । ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी एलिस पैरी ने कहा है कि उनका देश महिला सीईओ के लिए तैयार है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को निक हॉक्ले को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी घोषित  (सीईओ) नियुक्त किया है। उन्हें केविन रॉबटर्स के पदस से इस्तीफा देने के बाद यह पद मिला है। रोबटर्स को कोविड-19 के मुश्किल समय में उनके द्वारा लिए गए फैसलों के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही थी।
पैरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉल पर संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला सीईओ के लिए तैयार है। पैरी के मुताबिक, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की मुखिया क्रिस्टिना मैथ्यूज इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हो सकती हैं। 

उन्होंने कहा, मैं जानती हूं कि क्रिस के साथ बात आखिरी राउंड है। मुझे नहीं लगता कि यह कुछ भी नया है। सीए में कई महिलाएं उच्च पद पर काम कर रही हैं। बेलिंदा क्लार्क और स्टीफ बेलट्रेम उनमें कुछ नाम हैं।
उन्होंने कहा, हम जिस तरीके से काम करते हैं उसमें उनका रोल काफी अहम है। वहीं, द ऑस्ट्रेलियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सीए ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को सीईओ पद के लिए आवेदन देने को कहा है। स्ट्रॉस इससे पहले 2015 से 2018 तक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक रह चुके हैं। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है। इससे निबटने के लिए रॉबर्ट्स ने अप्रैल में 80 प्रतिशत स्टाफ कम कर दिया था। उन्होंने प्रांतों की अनुदान राशि में कमी कर दी थी और वह खिलाडिय़ों के साथ नये भुगतान करार पर काम कर रहे थे। राबर्ट्स के कुछ फैसलों की कड़ी आलोचना भी हुई। 

सीए ने एक बयान में कहा था, बाकी राष्ट्रीय खेलों की तरह क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा हैं। हाल ही के महीनों में कोरोना महामारी ने अनिश्चितता पैदा कर दी है। पूरा क्रिकेट जगत इससे प्रभावित है और कुछ कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं।(एजेंसी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news