खेल

खिलाडिय़ों ने किया योग, लोगों को किया प्रेरित
21-Jun-2020 5:14 PM
खिलाडिय़ों ने किया योग, लोगों को किया प्रेरित

नई दिल्ली, 21 जून । कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जा रहा गया। इस कड़ी में भारतीय क्रिकेटर भी योग दिवस पर  योग करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और साथ ही लोगों को योग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तभी से हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा। इस साल की योग दिवस की थीम घर पर योग और परिवार के साथ योग है। सुबह सात बजे डिजिटल समारोह में शामिल हुए। 

पूर्व भारतीय धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने योग करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया- थोड़ा वक्त भले लगेगा, लेकिन योगा से ही होगा।
हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया हीर के साथ योग करते हुए तस्वीर शेयर की। गीता बसरा ने योग करते हुए हरभजन सिंह के साथ वीडियो शेयर किया।
मोहम्मद कैफ ने भी योग करते हुए तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन दिया- खुद का ख्याल रखने से मुझे प्यार है।

श्रेयस अय्यर ने अपने पेट डॉग के साथ योग करते हुए दो तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- अपने पार्टनर इन क्राइम के साथ योग और म्यूजिक डे सेलिब्रेट करते हुए।
वीवीएस लक्ष्मण ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा- योग मैट से परे होता है। कुछ भी आप ध्यान के साथ करते हैं जो आपको लगता है कि योग कर रहे हैं।
आरपी सिंह ने योग करते हुए तस्वीरें शेयर कीं और एक संस्कृत श्लोक लिखा।
पहलवान सुशील कुमार ने योग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। (लाइव हिन्दुस्तान)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news