खेल

सचिन की विदाई पर गेल के साथ रोने लगा था यह स्टार खिलाड़ी
21-Jun-2020 8:16 PM
सचिन की विदाई पर गेल के साथ रोने लगा था यह स्टार खिलाड़ी

तेंदुलकर अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले 

 सचिन तेंदुलकर दुनिया के अब तक के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर जब बल्लेबाजी करने उतारा करते थे तो सारे विरोधी गेंदबाज सिर्फ उन्हें पवेलियन भेजने की रणनीति बनाने लगते थे. हालांकि विरोधियों के बल्ले से छक्के छुड़ाने के बावजूद उनकी टेस्ट क्रिकेट से विदाई पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कर्क एडवडर्स और क्रिस गेल रोने लग गए थे. सचिन ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

कर्क एडवडर्स ने बताया है कि वो और क्रिस गेल भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर द्वारा अपने संन्यास पर दी गई स्पीच को सुनकर रोने लगे थे. मैच के अंत में सचिन ने स्पीच दी थी. एडवडर्स ने कहा, "200वें टेस्ट मैच के लिए मैं वहां था. मेरे लिए भी वो काफी भावुक पल था."

उन्होंने कहा, "मैं अपना चश्मा पहने हुए था. मैं गेल के पास था. हम दोनों रो रहे थे. हमने कोशिश की थी कि हम रोएंगे नहीं. वह काफी भावुक पल था, इस बात को जानते हुए कि आप इस इंसान को दोबारा नहीं देख पाओगे."

भारत ने सचिन के आखिरी मैच में डैरेन सैमी की कप्तानी विंडीज को पारी और 126 रनों से हराया था. सचिन ने अपने इस आखिरी मैच में 74 रन बनाए थे. एडवडर्स उस टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था. उन्होंने कहा कि वह सचिन के संपर्क में रहे और सचिन ने मुश्किल समय में उनकी मदद की.

उन्होंने कहा, "मैं जब इंग्लैंड में मुश्किल दौर से गुजर रहा था. मुझे याद है कि एजबेस्टन में उन्होंने मुझे मैसेज भेजा. उन्होंने मुझे इस बात का समझाया कि महान से महान खिलाड़ी बुरे दौर से गुजरता है. यह कोई बड़ी समस्या नहीं है. बस खेलते रहो."( एजेंसी )

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news