खेल

अंडरटेकर का संन्यास का एलान
22-Jun-2020 4:36 PM
अंडरटेकर का संन्यास का एलान

नई दिल्ली, 22 जून। सात बार विश्व हेवीवेट चैंपियन का खिताब जीतने वाले, डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास के सबसे महान रेसलर अंडरटेकर ने तीन दशक तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद आखिरकार रिंग को अलविदा कह दिया है।
55 साल के हो चुके अंडरटेकर ने सोमवार को अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई नेटवर्क पर दिखाई जा रही अपनी डॉक्यूमेंट्री 'अंडरटेकर : द लास्ट राइडÓ की पर पांचवें और आखिरी इपिसोड के दौरान अपने इन-रिंग करियर को समाप्त करने के फैसले की पुष्टि की। अंडरटेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका टीजर भी पोस्ट किया।

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, रास्ता कितना लंबा है इसकी अहमियत आप तब तक नहीं समझते जब तक आप अंत तक नहीं पहुंच जाते। वीडियो में अंडरटेकर ने साल की शुरू में रैसलमेनिया 36 में अमेरिकी रेसलर एजे स्टाइल्स के खिलाफ बाउट को उनके करियर का सही अंत बताया। उन्होंने कहा कि उनका अब रिंग में वापस उतरने का कोई इरादा नहीं है।
उन्होंने कहा, अगर किसी करियर का कभी कोई मुकम्मल अंत होता, तो वो वही था। अगर विंस (मैकमोहन) पूछते तो क्या मैं वापस आता?  मुझे लगता है कि ये तो समय ही बताएगा। आपातकाल के समय में कांच तोड़ें तो आप अंडरटेकर को बाहर निकालते हैं। मुझे इस पर विचार करना होगा। कभी अलविदा ना कहना, लेकिन इस समय मेरे जीवन में और मेरे करियर में मुझे रिंग में वापस आने की कोई इच्छा नहीं है।

संन्यास का ऐलान करते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने #ThankYouTaker ट्रेंड के जरिए अपने पसंदीदा रेसलर के करियर को याद किया और उनकी सराहना की। (इंडिया डॉट कॉम)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news