खेल

पाक क्रिकेटर इरफान ने मौत की खबर पर ट्वीट कर कहा- मैं जिंदा हूं....
22-Jun-2020 4:39 PM
पाक क्रिकेटर इरफान ने मौत की खबर पर ट्वीट कर कहा- मैं जिंदा हूं....

कराची, 22 जून । पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान  को लेकर सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ी कि उनका कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है। जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया। ऐसे में अब खुद क्रिकेटर ने ट्वीट कर इस अफवाह को गलत बताया है। इरफान ने ट्वीट किया और लिखा, कुछ सोशल मीडिया आउटलेट कार एक्सीडेंट में मेरी मौत की खबर फैला रहे हैं, जिसमें मेरे परिवार को काफी परेशान किया है। मुझे लगातार कॉल किया जा रहा है, कृपया ऐसी चीजों से बचना चाहिए। मेरी कोई दुर्घटना नहीं हुई है और सब ठीक है। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ बातें ट्रेंड करने लगती है। कुछ दिन पहले धोनी के रिटायरमेंट की झूठी खबरें भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही थी।

ऐसे में अब मोहम्मद इरफान को लेकर अफवाह फैली जिससे हर किसी को हैरान कर दिया है। मोहम्मद इरफान ने अपने करियर में 4 टेस्ट और 60 वनडे मैच खेले हैं, इसके अलावा 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी पाकिस्तान की ओर खेलने में अबतक सफल रहे हैं।  इरफान के नाम अबतक वनडे में 83 विकेट, टेस्ट में 10 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 16 विकेट दर्ज है। 

पाकिस्ताम के इस तेज गेंदबाज के नाम टी-20 क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड कायम है। टी20 में सबसे किफायती गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड हैं। गेंदबाज ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेले गए एक मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 1 रन देकर 2 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इस दौरान मोहम्मद इरफान ने 3 ओवर मेडल किया था। ऐसे में इरफान टी-20 क्रिकेट में सबसे कंजूस गेंदबाज के तौर जाने जाते हैं। (एनडीटीवी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news