ताजा खबर

दर्जनभर आईएफएस पदोन्नत होंगे, चतुर्वेदी हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स, पाण्डेय और दास बनेंगे पीसीसीएफ
06-Jul-2020 1:52 PM
दर्जनभर आईएफएस पदोन्नत होंगे, चतुर्वेदी हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स, पाण्डेय और दास बनेंगे पीसीसीएफ

फोटो : डाउन टू अर्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जुलाई।
भारतीय वनसेवा के दर्जनभर अफसरों की पदोन्नति का प्रस्ताव है। इस कड़ी में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स, दो पीसीसीएफ और चार एडिशनल पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नति होगी। इसके लिए  पदोन्नति समिति की बैठक हफ्तेभर के भीतर होने की उम्मीद है। 

बताया गया कि हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स मुदित कुमार सिंह की वन विभाग से बाहर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में पोस्टिंग हो गई है। हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स का पद सीएस और डीजीपी के समकक्ष वेतनमान का पद है। इस पद पर पीसीसीएफ (मुख्यालय) राकेश चतुर्वेदी की पदोन्नति तकरीबन तय मानी जा रही है। चतुर्वेदी 85 बैच के अफसर हैं और मुदित कुमार सिंह के बाद सबसे सीनियर अफसर हैं। हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की डीपीसी में एक सदस्य केन्द्र सरकार द्वारा नामांकित अफसर रहेंगे। 

अभी केन्द्र सरकार ने डीपीसी के एक सदस्य के लिए किसी को नामांकित नहीं किया है। माना जा रहा है कि दो-चार दिन के भीतर सारी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक केन्द्र सरकार ने पीसीसीएफ के एक अतिरिक्त पद की स्वीकृति दे दी है। साथ ही साथ पीसीसीएफ स्तर के अफसर वन विकास निगम के एमडी राजेश गोवर्धन भी अगले महीने रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में अब दो पद के लिए डीपीसी होने वाली है। इसमें सीनियर एपीसीसीएफ पीसी पाण्डेय और देवाशीष दास का नंबर लग सकता है।
 
विभाग ने 94 बैच के चार सीसीएफ को एपीसीसीएफ के पद पर पदोन्नति देने का प्रस्ताव है। इनमें सुनील कुमार मिश्रा, प्रेम कुमार, ओपी यादव और अनूप विश्वास पदोन्नत किए जाएंगे। इसके अलावा पांच सीएफ से सीसीएफ के पद पदोन्नति का भी प्रस्ताव है। पदोन्नति की सारी प्रक्रिया हफ्तेभर के भीतर पूरी होने की उम्मीद है। पदोन्नति के साथ-साथ विभाग में कुछ फेरबदल भी हो सकते हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news