ताजा खबर

रापुसे के 3 अफसरों समेत 21 की ईओडब्ल्यू में पोस्टिंग, विवादित टीआई उपाध्याय भी
06-Jul-2020 3:01 PM
रापुसे के 3 अफसरों समेत 21 की ईओडब्ल्यू में पोस्टिंग, विवादित टीआई उपाध्याय भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जुलाई।
सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के तीन अफसरों समेत कुल 21 पुलिस अफसर-कर्मियों की ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरों में पदस्थ किया है। इनमें एक एडिशनल एसपी, दो डीएसपी और पांच टीआई शामिल हैं। खास बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले टीआई नितिन उपाध्याय को भी पोस्टिंग मिल गई है।
 
उपाध्याय को लाइन अटैच कर दिया गया था। और उनके खिलाफ  मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए थे। मगर उन्हें ईओडब्ल्यू-एसीबी में पदस्थ किया गया है। एएसपी पंकज चंद्रा की पोस्टिंग पहले ही हो चुकी है। इसके अलावा दो डीएसपी अजितेश सिंह और सपन चौधरी को भी प्रतिनियुक्ति पर ईओडब्ल्यू-एसीबी में पदस्थ किया गया है। जिन पुलिस  अफसरों-कर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर ईओडब्ल्यू-एसीबी में पदस्थ किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं-

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news