ताजा खबर

दो माह से शराब दूकान बंद कराने की मांग कर रही महिलाओं ने किया जाम
06-Jul-2020 6:32 PM
दो माह से शराब दूकान बंद कराने की मांग कर रही महिलाओं ने किया जाम

रास्ते में पुलिस ने रोका, आश्वासन के बाद भी नहीं हटीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा,  6 जुलाई।
दो माह से शराब दुकान बंद कराने की मांग कर रही महिलाओं ने आज एनएच-49 पर चक्काजाम करने की कोशिश की, रास्ते में पुलिस बल ने रोका। प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया। वहीं महिलाओं का कहना है कि जब तक शराब दुकान को बंद नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
 
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा ब्लॉक के कापन गांव में शराब दुकान का 2 महीने से विरोध कर रही महिलाओं ने आज चक्काजाम कर दिया, जिससे लगभग दो घंटे जांजगीर-कापन मार्ग बाधित रहा। महिलाएं नेशनल हाईवे-49 को बाधित करने गांव से निकली थीं, जिन्हें पुलिस और प्रशासनिक टीम ने बीच रास्ते में रोक लिया, जिसके बाद महिलाएं मौके पर ही अड़ गईं। इस बीच समझाईश के लिए जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान मौके पर पहुंची और कलेक्टर यशवंत कुमार से चर्चा कर महिलाओं को शीघ्र ही दुकान के स्थान परिवर्तन का आश्वासन दिया, वहीं आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी, पर उनके द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।

दरअसल, शासन की गाईड लाईन के तहत 4 मई से प्रदेश भर में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कापन गांव की महिलाओं ने गांव का माहौल खराब होने का हवाला देते हुए अब तक शराब दुकान खुलने नहीं दिया है और 2 माह से शराब दुकान बंद है।

महिलाओं द्वारा शराब दुकान के सामने टेंट लगाकर आंदोलन किया गया। यहां तक कुछ त्योहार में भी महिलाओं ने उसी जगह एकत्रित होकर पूजा करते हुए आंदोलन किया, फिर भी अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली तो महिलाओं ने एनएच-49 पर चक्काजाम करने का अल्टीमेटम दे दिया, इसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

गौरतलब है कि कापन गांव की महिलाओं ने इस वित्तीय वर्ष में एक भी दिन गांव में शराब दुकान को खुलने नहीं दिया है, जिससे प्रतिदिन राजस्व का नुकासान शासन को हो रहा है। पिछले 2 माह से इन महिलाओं का आंदोलन अनवरत जारी है। महिलाओं का साफ कहना है कि जब तक शराब दुकान को बंद नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news