ताजा खबर

कवर्धा की 70 लाख लूट पर सभी पड़ोसी जिलों में नाकाबंदी, जांच
09-Jul-2020 1:04 PM
कवर्धा की 70 लाख लूट पर सभी पड़ोसी जिलों में नाकाबंदी, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 जुलाई। कवर्धा जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ी लूट की घटना से जिले में सनसनी फैल गई। कवर्धा जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर पांडातराई थाना क्षेत्र के जंगलपुर के पास कुंडा रास्ते में कवर्धा के चावल व्यापारी के एक मुनीम के साथ 70 लाख रुपए की लूटपाट की घटना के बाद दो अज्ञात आरोपी फरार हो गए। 

कवर्धा से बिलासपुर के व्यापारियों को चावल कारोबार का भुगतान करने के लिए निकले दिलीप अग्रवाल नामक व्यापारी के मुनीम  मनोज कश्यप मोटर साइकिल से लाखों रुपए लेकर सुबह निकला था। इसी बीच कुंडा कस्बे से करीब 7 किमी पहले मुनीम मनोज कश्यप के दो पहिया वाहन को दो अज्ञात लोग अलग-अलग वाहनों से ओवरटेक करते हुए रोका। इसके बाद आरोपियों ने कट्टानुमा एक शस्त्र दिखाकर मुनीम की आंख में मिर्च पावडर झोंक दिया। 
बताया जा रहा है कि मुनीम से हाथापाई करते हुए आरोपियों ने उसके पास रुपए से भरे बैग को छीन लिया और वहां से फरार हो गए। मुनीम ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने मालिक दिलीप अग्रवाल को दी और उन्होंने पुलिस को वारदात की सूचना दी। 

बताया जा रहा है कि इस खबर से कवर्धा जिले में खलबली मच गई। पुलिस ने आनन-फानन में समूचे जिले में नाकेबंदी कर दी। वहीं सीमावर्ती राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली तथा बिलासपुर जिले में भी पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। घटना की पुष्टि करते दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा एवं कवर्धा एसपी केएल धु्रव ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि लूट की वारदात के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीमावर्ती जिलों में भी पुलिस नाकेबंदी कर जांच कर रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मुनीम के पास कुल 71 लाख 56 हजार रुपए थे। इस बात की जानकारी आरोपियों तक कैसे पहुंची, पुलिस इन बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है। एसपी का कहना है कि पीडि़त मुनीम के बयान के आधार पर घटनास्थल का मुआयना किया गया है। फिलहाल चावल व्यापारी का मुनीम काफी सहमा हुआ है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक वारदात करने वाले आरोपियों ने बकायदा व्यापारी के गतिविधियों की जानकारी हासिल की थी।  आरोपियों ने मुनीम का काफी दूर से पीछा करना शुरू किया था और उसके बाद मौका पाकर रुपए लूटकर भाग खड़े हुए। माना जा रहा है कि वारदात को किसी पेशेवर गिरोह ने अंजाम दिया है। इस बात से पुलिस इंकार नहीं कर रही है, लेकिन मुनीम के बताये हुलिये के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news