ताजा खबर

आधा दर्जन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का जुर्म दर्ज
09-Jul-2020 2:22 PM
आधा दर्जन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का जुर्म दर्ज

प्रेम में असफल की चिट्ठी पर पुलिस कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई।
सालभर पहले गंडई क्षेत्र में एक युवक की खुदकुशी किए जाने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है। सभी पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत कार्रवाई की है।
 
बताया गया है कि 5 जून 2019 को बेमेतरा जिले के विजय साहू नामक युवक ने कटंगी गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवक का गांव के ही एक युवती से प्रेमसंबंध था। 

बताया जा रहा है कि गांव के मोहनी मानिकपुरी, गोलू मानिकपुरी, संदीप, संजू, सोनू निर्मलकर, तारण निर्मलकर, चित्र कुमार यादव और गज्जु पटेल को भनक लग गई थी, तब से मृतक को कथित तौर पर प्रताडि़त किया जा रहा था।  

बताया जा रहा है कि मृतक ने सुसाईड नोट लिखकर फांसी लगा ली। पुलिस जांच में पत्र में लिखे शब्दों को मृतक का पाया गया है। इस आधार पर पुलिस ने प्रताडि़त करने वाले 8 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। 

गंडई पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी। सुसाईड नोट को आधार बनाकर ही सभी पर धारा 306 के तहत कार्रवाई की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news