ताजा खबर

नवापारा में एक ही परिवार के 10 पॉजिटिव
09-Jul-2020 4:04 PM
नवापारा में एक ही परिवार के 10 पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम।
गुरूवार को गोबरा नवापारा नगर में एक साथ 10 लोगों का कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी मिल रही है। सभी संक्रमित एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। शहर में पहली बार एक ही परिवार के 10 सदस्यों का पॉजिटिव पाए गए।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे रायपुर लैब से गोबरा नवापारा नगर के वार्ड 9 की पीडि़त महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 18 घंटे बाद बुधवार दोपहर 12 बजे उसे उसके घर से कोविड अस्पताल रायपुर शिफ्ट किया गया। उसके बाद वार्ड के सीमित क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर कंटेनमेंट जोन बनाया गया। परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा महिला के सम्पर्क में आए लोगों के सूची बनाकर स्वाब सैंपल लिए गए थे। गुरूवार को आए रिपोर्ट में परिवार के 10 सदस्यों की कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय एवं टीआई राकेश ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमित महिला के सम्पर्क में आए परिवार के 10 सदस्यों का पॉजिटिव पाए गए हैं। शहर में अब कुल 11 संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है।

सीएमओ श्री उपाध्याय ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर रायपुर रिफर करने की तैयारी की जा रही है। इधर शहर में एक साथ 10 जनों के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई।
 
इससे पहले पिछले जून माह 4 पॉजिटिव के मामले सामने आए थे, जो स्वस्थ होकर घर लौट आए थे और शहर एक बार फिर ग्रीन जोन में शामिल हो गया था, लेकिन एकाएक इतनी तादात में कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में फिर से दहशत देखी जा रही है। सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और मॉस्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news