ताजा खबर

नाबालिग ने मासूम से रेप कर कुएं में फेंका, भाई बता न दे, इसलिए उसे भी मार डाला
09-Jul-2020 5:47 PM
नाबालिग ने मासूम से रेप कर कुएं में फेंका,  भाई बता न दे, इसलिए उसे भी मार डाला

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 जुलाई।
बुधवार को एक 17 साल के आरोपी ने जहां मासूम बच्ची की आंखों के सामने उसके अबोध भाई का गला घोंटकर झाडिय़ों में फेंक दिया, वहीं बच्ची के साथ बलात्कार कर उसे कुएं में फेंक दिया। समय रहते एक ग्रामीण ने कुएं से बच्ची को बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर मासूम का शव झाडिय़ों से बरामद कर लिया गया।

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत 5 वर्षीया बच्ची और 6 वर्षीय उसका चचेरा भाई बुधवार की दोपहर 1 बजे खेत में खेल रहे थे, तभी पड़ोसी गांव का नाबालिग युवक जिसका गांव में आना-जाना था, वह अपनी साइकिल से गांव पहुंचा। उसने गांव में साइकिल खड़ी कर दी और पैदल दोनों बच्चों को छिउला पत्ता तोडऩे के नाम पर अपने साथ ढाई किलोमीटर दूर ग्राम बकरामुड़ी ले गया। इसके बाद उसने मासूम का गला दबाकर जंगल में झाडिय़ों में फेंक दिया। वहीं बच्ची को बकरामुड़ी स्थित कुएं में फेंक कर चला गया।

दोपहर बाद करीब 3 बजे हस्तिनापुर निवासी ग्रामीण उरफान सिंह कुएं के समीप से गुजर रहा था, तभी आवाज आने पर उसने झांककर देखा तो एक बच्ची हाथ-पैर चला रही थी। उसने तत्काल बच्ची को कुएं से किसी प्रकार बाहर निकाला। पूछने पर बच्ची ने अपने गांव का नाम बताया। इसके बाद ग्रामीण ने उसके गांव के युवक विक्की को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही विक्की ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने साथ गांव लाया। बच्ची ने टूटी-फूटी जानकारी दी। उसने आरोपी की पहचान करते हुए बताया कि भाई का गला दबाकर आरोपी के द्वारा उसे झाडिय़ों में फेंका गया है। 

पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर मासूम का शव ग्राम पंचायत भल्लौर के लमनाडांड़ स्थित झाडिय़ों से बरामद किया गया। वहीं आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बच्ची से दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की। 

मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 302, लैंगिक अपराध शोषण अधिनियम 4,6, एसटी, एससी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया
विधायक गुलाब कमरो ने जिला पंचायत सभापति ऊषा सिंह को पीडि़त परिवार के घर भेजा। क्षेत्रीय विधायक के रायपुर प्रवास पर होने के कारण उनके निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य ने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर कहा कि दु:ख की इस घड़ी में विधायक गुलाब कमरो आपके साथ है। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए विधायक की ओर से परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news