खेल

अंपायर ने गांव में लगवाया मोबाइल टॉवर, बन गए हीरो
17-Jul-2020 3:06 PM
अंपायर ने गांव में लगवाया मोबाइल टॉवर, बन गए हीरो

 

नई दिल्ली, 17 जुलाई। कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जब भारत में लॉकडाउन लगाया गया तो शुरुआत में काफी हड़बड़ी मची थी। ज्यादातर लोग किसी न किसी चीज को लेकर परेशान थे। उस दौरान भारत के दिग्गज अंपायर 55 वर्षीय अनिल चौधरी को एक अलग व अजीब समस्या का सामना करना पड़ा। वो लॉकडाउन के दौरान अपने गांव में रहने के लिए मजबूर थे और वहां मोबाइल का नेटवर्क ना आने की स्थिति में उन्हें पेड़ पर चढऩा पड़ता था। अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिससे ना सिर्फ उनकी दिक्कत दूर हुई है बल्कि गांव वालों के लिए वो हीरो बन गए हैं।

जब भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था, उस दौरान अनिल चौधरी उत्तर प्रदेश में अपने गांव डंगरोल में थे और फिर वहीं ठहरने पर मजबूर हो गए। उस दौरान अंपायरों की ऑनलाइन वर्कशॉप के लिए उन्हें नेट की जरूरत पड़ती थी लेकिन गांव में नेटवर्क की समस्या के कारण उन्हें पेड़ पर चढऩा पड़ता था। जब ये खबर वायरल हुई तब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा प्रमाणित इस दिग्गज भारतीय अंपायर से एक मोबाइल कंपनी ने संपर्क किया।

टेलीकॉम कंपनी ने खबर वायरल होने के बाद सीधे अनिल चौधरी से संपर्क किया। इसके बाद अनिल चौधरी ने उस कंपनी से बात करने के बाद गांव में मोबाइल टावर लगवा दिया। जिससे उनकी ही नहीं पूरे गांव की समस्या दूर हो गई और अनिल गांव के हीरो बन गए। वैसे जब वो भारत के शीर्ष अंपायरों में से एक बने थे, तभी से वो अपने गांव की शान बने थे, मोबाइल टावर लगवाने के बाद इसमें इजाफा हो गया।

अनिल चौधरी ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक पहल मेरे गांव के लिए इतना मददगार साबित होगी। जलंधर के एक प्रोफेसर हैं जो अब अपनी क्लास ले पा रहे हैं। छात्र खुश हैं क्योंकि अब उन्हें ऑनलाइन क्लासों के लिए खेतों में बैठकर मच्छरों से जूझना नहीं पड़ता। (टाईम्स नाउ)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news