राष्ट्रीय

बाढ़ की त्रासदी, पेट भरने घोंघा खाने मजबूर
23-Jul-2020 12:13 PM
बाढ़ की त्रासदी, पेट भरने घोंघा खाने मजबूर

पटना, 23 जुलाई। मानसून का सीजन शुरू होने के साथ ही पूरे बिहार में बारिश कहर मचा रही है। बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लगातार हो रही जोरदार बारिश से पानी का बहाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार और प्रशासन भी पानी के सामने बेबस नजर आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन पर बाढ़ प्रभावित इलाके में कोई इंतजाम ना करने के आरोप लग रहे हैं। बाढ़ की वजह से लोग अपने घर के साथ-साथ अपनी जान भी गंवा रहे हैं।

घोंघा खाकर पेट भर रहे हैं लोग

बाढ़ की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम ये है कि लोगों को अपना पेट भरने के लिए घोंघा तक खाना पड़ रहा है। लोग ऐसे मुश्किल वक्त में घोंघा खाने को मजबूर हो गए हैं। गरीब महिलाएं बाढ़ के पानी से घोंसा छानकर लाती हैं और उसका मीट निकालकर बेच रही हैं। लोगों का कहना है कि बाढ़ प्रभावितों तक प्रशासन राहत कार्य पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहा है। पटना के धनरुआ रोड पर महिलाएं काफी मात्रा में घोंघा लेकर बेचती हुई नजर आ रही हैं।

पटना में कई इलाकों में हुआ जलभराव

वहीं बिहार की राजधानी पटना के किनारे बसे इलाकों में पूरी तरह जलभराव हो गया है। गंगा नदी का जल स्तर बढऩे की वजह से दियारा इलाके में हर तरफ केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इन इलाकों में खाने के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं, लेकिन वो पर्याप्त नहीं हो रहे हैं।

वज्रपात की चपेट में आकर दस की मौत

वहीं, दूसरी ओर वज्रपात की चपेट में आने से दस लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, वज्रपात की चपेट में आने की वजह से बांका जिले में चार, नालंदा में तीन, जमुई में दो और नवादा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि मुश्किल की घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये देने के निर्देश दिए हैं।

सरकार ने लोगों से की ये अपील

इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वज्रपात से बचाव के लिये समय-समय पर जारी किए जा रहे सुझावों का अनुपालन करें। ऐसे मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। गौरतलब है कि रविवार को राज्य में वज्रपात की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई थी। (newstracklive.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news