मनोरंजन

सोनू सूद ने विदेश में फंसे कई मेडिकल छात्रों को पहुंचाया घर
24-Jul-2020 2:56 PM
सोनू सूद ने विदेश में फंसे कई मेडिकल छात्रों को पहुंचाया घर

मुंबई, 24 जुलाई (वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने विदेश में फंसे कई मेडिकल छात्रों की वतन वापसी में मदद की है।

कोरोना काल में सोनू एक बार फिर जरूरतमंदों के लिए सुपरहीरो साबित हुए हैं। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के बाद सोनू सूद ने अब विदेश में फंसे मेडिकल छात्रों की घर वापसी में सहयोग किया है। सोनू ने किर्गिस्तान में फंसे करीब 1500 छात्रों की वतन वापसी के लिए निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट के साथ हाथ मिलाया है। किर्गिस्तान में फंसे कुछ छात्रों को लेकर गुरूवार देर रात एक फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची।

छात्रों की वतन वापसी पर सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा, आज बहुत खुश हूं कि किर्गिस्तान से वाराणसी तक की पहली फ्लाइट ने आज उड़ान भरी। फ्लाइंग स्पाइस जेट को बहुत-बुहत धन्यवाद, जो उन्होंने मेरे मिशन को सफल बनाने में मेरी मदद की। अगली फ्लाइट किर्गिस्तान से वाइजेग के लिए 24 जुलाई को उड़ान भरेगी। सभी छात्रों से यह अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द अपनी जानकारी हमसे साझा करें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news