मनोरंजन

ईश्वर और प्रार्थनाओं के साथ, हम विजेता बनकर उभरेंगे-मान्यता
19-Aug-2020 2:15 PM
ईश्वर और प्रार्थनाओं के साथ, हम विजेता बनकर उभरेंगे-मान्यता

मुंबई, 19 अगस्त (वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अपने पति ‘संजू’ को इतने सालों से मिले प्यार और स्नेह के लिए सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका परिवार संकट के समय विजेता बनकर उभरेगा।

लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले चर्चा थी कि संजय दत्त विदेश जाकर अपना इलाज कराएंगे। संजय दत्त के अस्पताल में एडमिट होने के बाद उनकी पत्नी मान्यता दत्त का बयान आया है। मान्यता ने कहा, ‘संजू को इतने सालों से मिले प्यार और स्नेह के लिए मैं उनके सभी प्रशंसकों और शुभङ्क्षचतकों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं। संजू ने अपनी ङ्क्षजदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हर कठिन दौर से गुजरने के दौरान आपके प्यार और सहयोग ने उन्हें बेहद हिम्मत दी है और इसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे। अब हमें एक और चुनौती के लिए चुना गया है और मुझे पता है, यही प्यार और स्नेह उन्हें इस मुश्किल वक्त से निकालने में भी मदद करेगा।’

मान्यता दत्त ने कहा, ‘एक परिवार के रूप में, हमने सकारात्मकता और ग्रेस के साथ इसका सामना करने का फैसला किया है। हम मुस्कान के साथ, अपने जीवन को संभव तरीके से सामान्य बनाने जा रहे हैं, क्योंकि यह एक कठिन लड़ाई होने के साथ-साथ एक लंबा सफर भी है। हमें किसी नकारात्मकता के बिना, संजू के लिए ऐसा करने की जरूरत है। इस मुश्किल समय में दुर्भाग्य से मैं अपने होम क्वारंटीन के कारण अस्पताल में उनके साथ खड़े रहने में असमर्थ हूं। जो अब बस कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा।’

मान्यता ने कहा,‘हर कोई जो हम से पूछ रहा है, उन्हें बताना चाहूंगी कि संजू मुंबई में अपना प्रारंभिक उपचार पूरा करेंगे। हम आगे की यात्रा की योजना, कोविड की स्थिति में सुधार आने के साथ तैयार करेंगे। फिलहाल, संजू कोकिलाबेन अस्पताल में हमारे सबसे सम्मानित डॉक्टरों की देखरेख में हैं। मैं सभी से हाथ जोडक़र अनुरोध करती हूं, उनकी बीमारी के स्टेज पर अनुमान न लगाएं और डॉक्टरों को अपना काम करने दें। हम उनके प्रोग्रेस पर आप सभी को नियमित रूप से अपडेट करते रहेंगे। वह हमारे परिवार के लिए सब कुछ हैं, जबकि हमारा परिवार पूरी तरह से हिल गया है, फिर भी हम ²ढ़ता से लडऩे के लिए तैयार हैं। भगवान और आपकी प्रार्थनाओं के साथ, हम एक साथ इस स्थिति को पार करेंगे, और विजेता बन कर उभरेंगे।’

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news