राष्ट्रीय

नड्डा का निर्देश-आंध्र में जनसेना पार्टी के साथ मिलकर जनता की लड़ाई लड़े बीजेपी
29-Aug-2020 9:27 AM
नड्डा का निर्देश-आंध्र में जनसेना पार्टी के साथ मिलकर जनता की लड़ाई लड़े बीजेपी

नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएएस)। आंध्र प्रदेश में सत्ता में आने के लिए अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जनसेना के साथ मिलकर बीजेपी काम करने में जुटी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जनसेना पार्टी के साथ तालमेल कर काम करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, आंध्र प्रदेश के सह प्रभारी और नेशनल सेक्रेटरी सुनील देवधर, राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव आदि नेताओं के साथ दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी को आंध्र प्रदेश में मजबूत करने पर चर्चा हुई।

नेताओं ने कहा कि आंध्र प्रदेश की जनता तेलगुदेशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस की परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति से ऊब चुकी है। जनता को बीजेपी ही नया विकल्प दे सकती है।

इस साल जनवरी में अभिनेता पवन कल्याण की नई पार्टी जनसेना के साथ बीजेपी ने गठबंधन किया था। बीजेपी को उम्मीद है कि जनसेना के साथ पार्टी का गठबंधन गुल खिलायेगा और पार्टी सत्ता में आने में सफल होगी। राज्य में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव 2024 में होने हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news