खेल

उथप्पा से हुई बड़ी गलती, आईसीसी गाइडलाइन का किया उल्लंघन
01-Oct-2020 6:38 PM
उथप्पा से हुई बड़ी गलती, आईसीसी गाइडलाइन का किया उल्लंघन

दुबई, 1 अक्टूबर । उथप्पा को मैच में गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कियागेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध है।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  के कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

यह घटना बुधवार को तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद के बाद घटी जब उथप्पा ने सुनील नरेन का हवा में लहराता कैच छोड़ा था। उन्हें मिड ऑन क्षेत्र में गेंद पकडऩे के बाद उस पर लार लगाते हुए देखा गया और इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

आईपीएल ने इस घटना के बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल जून में गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इस खेल की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, ‘अगर खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो अंपायर इस स्थिति से निबटेंगे और खिलाडिय़ों की इस नई प्रक्रिया से तालमेल बिठाने के शुरुआती चरण के दौरान उदारता बरतेंगे, लेकिन आगे इस तरह की घटना पर टीम को चेतावनी दी जाएगी।’

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news