खेल

हम स्थितियों से सामंजस्य नहीं बैठा पाए-स्मिथ जीत मिली, लेकिन सुधार की गुंजाइश-कार्तिक
01-Oct-2020 6:39 PM
हम स्थितियों से सामंजस्य नहीं बैठा पाए-स्मिथ जीत मिली, लेकिन सुधार की गुंजाइश-कार्तिक

दुबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईपीएल-13 में बुधवार को अपनी पहली हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की स्थितियों से तालमेल नहीं बिठा पाई और इसलिए उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 175 रनों की चुनौती रखी थी। राजस्थान की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, हम प्लान के मुताबिक नहीं खेल पाए, लेकिन यह टी-20 क्रिकेट में होता है। हमने शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए। हम में से कुछ शायद यह सोच रहे थे कि हम शारजाह में ही खेल रहे हैं।

मैदान को लेकर स्मिथ ने कहा, एक छोर काफी बड़ा था। हमने ज्यादा गेंद सीमा रेखा के पार जाते हुए नहीं देखीं। हम जितने अच्छे से स्थितियों को अपना सकते थे उतना नहीं कर पाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेशक बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को मात दे अपनी दूसरी जीत दर्ज की हो, लेकिन टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि टीम के प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 174 रन बनाए। राजस्थान यह मैच 37 रनों से हार गई।

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, मैं इसे परफेक्ट नहीं कहूंगा। कई ऐसी जगहें हैं जहां हमें सुधार करने की जरूरत है। यह शानदार मैच था। कई चीजों ने मुझे संतुष्टि दी। कार्तिक ने टीम के युवा खिलाडिय़ों की भी जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, शुभमन गिल ने जिस तरह से शुरुआत की वो मुझे अच्छा लगा। आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन ने जिस तरह से खेला उससे भी मैं खुश हूं। अच्छी बात यह थी कि युवा खिलाड़ी कैच के लिए जा रहे थे, चाहे वो कितना भी ऊंचा क्यों न हो। यह काफी खास है। उनके लिए यहां आकर अपना खेल खेलना शानदार था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news