खेल

अतिरिक्त गेंदबाज को लेकर कोच से चर्चा करूंगा-राहुल
02-Oct-2020 5:30 PM
अतिरिक्त गेंदबाज को लेकर कोच से चर्चा करूंगा-राहुल

पोलार्ड, पांड्या का फॉर्म में आना अच्छा-रोहित

अबू धाबी, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। 7 किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को कहा कि वह टीम प्रबंधन के साथ अतिरिक्त गेंदबाजो को खेलने को लेकर चर्चा करेंगे। राहुल ने यह बयान मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को मिली 48 रनों से हार के बाद दिया है।

राहुल ने कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं घबराया हूं लेकिन हां, निराशा है। हमने गलतियां की ओर अब यह जरूरी है कि हम मजबूती से वापसी करें। उन्होंने कहा, नई गेंद से विकेट अच्छी लग रही थी। नहीं पता कि वह कब धीमी हुई। एक और गेंदबाज का विकल्प अच्छा होता। एक ऑलराउंडर जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके। कोच के साथ बैठ कर तय करेंगे कि अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलें या नहीं।

 मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के बाद केरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की तारीफ की है। रोहित शर्मा ने कहा हमने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम जानते थे कि पंजाब के पास किस तरह का आक्रमण है। इन दोनों ने अंत में रन बनाने के लिए अपने आप पर भरोसा किया। इन दोनों का फॉर्म में रहना अच्छा है। मुंबई के गेंदबाजों ने भी इसमें अच्छा प्रदर्शन किया। उसके हर गेंदबाज ने विकेट लिया। रोहित ने कहा, पंजाब की बल्लेबाजी को देखते हुए यह आसान नहीं था। हमें पता था कि हमें शुरुआती विकेटों की जरूरत है। हमारी हर चीज रणनीति के हिसाब से रही। इसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने कहा, उन्हें अब पता है कि मुझे उनसे क्या चाहिए और मैं भी उन्हें अच्छे से जान चुका हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news