खेल

रितु ने टोरेस को हराकर एमएमए में अपना रिकॉर्ड 4-0 किया
06-Dec-2020 6:49 PM
रितु ने टोरेस को हराकर एमएमए में अपना रिकॉर्ड 4-0 किया

सिंगापुर, 5 दिसंबर। भारत की स्टार एथलीट और वन चैंपियनशिप की फाइटर रितु फोगाट ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) में अपना अजेयक्रम जारी रखते हुए लगातार चौथी जीत अपने नाम कर ली है। रितु ने सिंगापुर के इंडोर स्टेडियम में 'वन : बिग इवेंट बेंग इवेंट' में फिलीपींस की जोमरी टॉरेस को हराकर एमएए में अपना रिकॉर्ड 4-0 तक पहुंचा दिया है।

रितु ने इस जीत के बाद कहा, मैं सर्कल में लगातार अपनी सीमाओं को आगे बढ़ा रही हूं और जोमैरी बोर के साथ मैच उसी का गवाह है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उससे एक: बिग बैंग में लडऩे का मौका मिला।

उन्होंने कहा, मैं लगातार अच्छे प्रदर्शन की कोशिश कर रही हूं। यह आसान मैच नहीं था, लेकिन भविष्य में चुनौतियां और भी कठिन होंगी। अब मेरा ध्यान वन महिला एटमवेट ग्रां प्री जीतने पर है और मैं मेहनत कर रही हूं।

26 साल की रितु ने पिछले महीने ही एमएमए में अपना लगातार तीसरा मुकाबला जीता था। वन चैम्पियनशिप में खेले गए मुकाबले में उन्होंने कम्बोडिया की नाउ सरे पोव को टैक्निकल नॉकआउट में मात दी थी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news