खेल

भारत के दारूवाला ने अपनी पहली एफ2 रेस जीती
07-Dec-2020 8:29 AM
भारत के दारूवाला ने अपनी पहली एफ2 रेस जीती

बहरीन, 7 दिसंबर | भारत के जेहान दारूवाला ने रविवार को यहां साखिर ग्रां प्री में अपनी पहली एफ2 रेस जीत ली। माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर 18वें स्थान पर रहने के बावजूद 2020 चैम्पियनशिप जीतने में सफल रहे। शूमाकर ने 215 अंकों के साथ टाइटल जीता। 22 वर्षीय दारूवाला ने दूसरे ग्रिड से रेस की शुरूआत की और वह डेनियल टिकटुम के साथ थे। टिकटुम ने दारूवाला को साइड करने की कोशिश की, जिससे शूमाकर आगे निकल गए।

दारूवाला इसके बाद दोनों से पीछे रह गए, लेकिन फिर कार्नर के बाद दारूवाला ने वापसी करते हुए अपनी पहली एफ2 रेस जीत ली।

दारूवाला के रेड बुल जूनियर टीम साथी यूकी शुनोडा दूसरे स्थान पर रहे। वह दारूवाला से 3.5 सेकेंड पीछे रहे। टिकटुम को तीसरा स्थान मिला।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news