खेल

राजीव गांधी स्मृति ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
07-Dec-2020 3:27 PM
राजीव गांधी स्मृति ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

खेल में अनुशासन जरूरी- हरीश कवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 7 दिसंबर। आज जिला मुख्यालय मिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय राजीव गांधी स्मृति डयूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, करण देव, राजू साहू ने फीता काट प्रतियोगिता की शुरुआत की।

 मिनी स्टेडियम में बीते कई दिनों से यहां क्रिकेट प्रशिक्षण चल रहा है। युवा नेता दुर्गेश रॉय ने बताया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिसमे 8 टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजन के पीछे एकमात्र उद्देश्य युवाओ को मौका देना है जो प्रशिक्षण ले रहे युवाओ मौका देना एवं उनकी प्रतिभा को निखारने हेतु इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा जिससे अंदरूनी छेत्र के युवा खेल देखकर सीखे। इस दौरान लक्षमण मंडावी, गीता कवासी, मनोज चौरसिया, शेख गुलाम, गुलाम मुर्तजा, सुनील राठी विनोद पिद्दी मौजूद रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि कोई भी खेल में अनुशासन जरूरी है। हार-जीत खेल में चलता रहता है लेकिन मेहनत व लगन के साथ खिलाडिय़ों को खेलना चाहिए। आने वाले दिनों में ऐसे ही आयोजन होते रहेंगे। ताकि युवाओ को मौका मिल सकें आगामी 20 दिनों से मिनिस्टेडिय सुकमा में  क्रिकेट माहौल बना है मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में अच्छे प्रतिभा वान खिलाड़ी सुकमा से निकलकर प्रदेश एवं देश का नाम रौशन का करेंगे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news