खेल

श्रीलंका क्रिकेट टीम फंसी मुसीबत में, 16 में से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव..!
19-Dec-2020 2:28 PM
श्रीलंका क्रिकेट टीम फंसी मुसीबत में, 16 में से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव..!

नई दिल्ली, 19 दिसंबर। श्रीलंका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम बुरी मुश्किल में फंसती दिख रही है। श्रीलंका के लिए घोषित की गई टीम के 16 में से 10 सदस्य फस्र्ट क्लास मैच के दौरान कोविड-19 से एक्सपोज हो गए हैं।

इस घटना के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू टूर्नामेंट पर रोक ला दी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने तक घरेलू क्रिकेट पर रोक लगाने का फैसला किया है। घरेलू टूर्नामेंट में रविवार से तीन मैच खेले जाने वाले थे।

सोमवार को डॉल्फिन और टाइटंस के बीच खेले जा रहे मैच को पांच खिलाडिय़ों को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद रद्द करने का फैसला किया गया। इस मैच में सिर्फ एक दिन का खेल ही पूरा हो पाया था।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम के पांच सदस्य बुधवार को ईगल्स और लायंस के बीच खेल जा रहे मैच के तीसरे दिन कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को भी रद्द कर दिया है।

टेस्ट सीरीज का होना तय

श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टीम के सिर्फ वो सदस्य ही कोविड पॉजिटिव होने से बचे हैं जिन्होंने इस हफ्ते किसी मैच में हिस्सा नहीं लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डी कॉक का पॉजिटिव नहीं पाया जाना राहत की बात है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का कहना है कि इस बात का 26 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका ने साफ किया कि बायो बबल में एंट्री होने से पहले सभी खिलाडिय़ों की कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आना जरूरी है। जिस खिलाड़ी की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर रखा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news