खेल

हेजलवुड, कमिंस ने निजी उपलब्धियां हासिल कीं
19-Dec-2020 7:10 PM
हेजलवुड, कमिंस ने निजी उपलब्धियां हासिल कीं

एडिलेड, 19 दिसंबर | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यह मुकाम हासिल किया। इस मैच में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने भी टेस्ट में अपने 150 विकेट पूरे किए।

हेजलवुड ने भारत की दूसरी पारी में पांच विकेट ले विकटों को दोहरा शतक जमाया। कमिंस ने इस पारी में चार विकेट लिए।

हेजलवुड ने रविचंद्रन अश्विन का विकेट ले 200 का आंकड़ा छुआ। हेजलवुड आस्ट्रेलिया के लिए 200 विकेट लेने वाले 18वें गेंदबाज बन गए हैं।

कमिंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच करा 150 टेस्ट विकेट पूरे किए।

हेजलवुड ने कहा, "सब कुछ प्लान के मुताबिक गया। मजा आया। हम सभी अच्छे दोस्त हैं। मैदान पर आकर हर मैच में 20 विकेट लेना शानदार है। आप कभी भी क्रिकेट अपनी उपलब्धियों के लिए नहीं खेलते हो, लेकिन 200 टेस्ट विकेट पूरे कर मजा आया।"

हेजलवुड और कमिंस की घातक गेंदबाजी के दम पर ही आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 39 रनों पर समेट दिया जो टेस्ट में उसका सबसे कम स्कोर है। इस मैच को आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से अपने नाम कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news