खेल

अपने छठे मैच में भी अजेयक्रम जारी रखना चाहेगी हैदराबाद
19-Dec-2020 7:26 PM
अपने छठे मैच में भी अजेयक्रम जारी रखना चाहेगी हैदराबाद

गोवा, 19 दिसंबर | हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब तक अजेय चल रही हैदराबाद एफसी रविवार को तिलक मैदान पर टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ होने वाले अपने छठे मैच में अजेयक्रम जारी रखना चाहेगी। कोच मनोलो मारक्वेज की टीम हैदराबाद ने पिछले तीन मैचों में लगातार तीन ड्रॉ खेलने के बाद अपने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल को मात देकर जीत दर्ज की थी। वहीं, मुंबई को अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।

मारक्वेज ने कहा, "मेरे विचार में मुंबई रेगुलर सीजन में जीत की दावेदार है। उनके पास काफी अच्छी टीम है, जिसमें अच्छे खिलाड़ी और कोच हैं। वे अच्छा फुटबॉल खेलते हैं और उनका सेट पीस भी अच्छा है। मुझे लगता है कि यह एक अधिक मुश्किल मैच होगा, जो हम खेलेंगे।"

मारक्वेज जानते हैं कि तीन अंक लेने के लिए उनके पास पर्याप्त क्षमता है। टीम के पास एरिडेन संताना है, जो पहले ही चार गोल दाग चुके हैं।

उन्होंने कहा, " निश्चित रूप से, हमारे पास मैच जीतने की संभावना होगा। हम किसी भी टीम के खिलाफ जीत और हार सकते हैं और यह हमारे प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। हमने इस मैच के लिए उसी तरह की तैयारी की है, जैसा कि हम अन्य मैचों के लिए करते हैं। बेशक, हमने प्रतिद्वंद्वी के वीडियो को देखा है। वे एक ऐसी टीम हैं, जो हमारी टीम की तरह ही गेंद को अपने पास रखना चाहती हैं।"

दूसरी तरफ, सर्जियो लोबेरा की मुंबई 13 अंकों के साथ टॉप पर कायम है। उसके और एटीके मोहन बागान के एकसमान अंक है।

मुंबई अपने पिछले मैच में जमशेदपुर के खिलाफ 64 प्रतिशत बॉल पजेशन के बावजूद केवल चार शॉट ही टारगेट पर लगा पाई थी। हुगो बोउमस के नाम लीग में सबसे ज्यादा असिस्ट है और अगर वह फिट होकर लौटते हैं तो मुंबई की समस्या का हल हो सकता है।

लोबेरा ने कहा, "पिछले मैच को फिनिश करना महत्वपूर्ण था, क्योंकि हमने कई मौके बनाए थे। जब आप मौके बनाते हैं तो आपको गोल करना चाहिए।"

कोच का मानना है कि एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ यह एक कड़ा मुकाबला है। उन्होंने कहा, "मुझे कोच और उनके खिलाड़ियों का प्रोफाइल पता है। वह (मारक्वेज) लास पामास में काम कर रहे थे। पहले मैं भी उसी क्लब में था और मुझे उनके खेलने की शैली पता है।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news