राष्ट्रीय

एनआईए ने आईजीआई एयरपोर्ट से खालिस्तानी आतंकी निज्जर को किया गिरफ्तार
23-Dec-2020 9:13 PM
एनआईए ने आईजीआई एयरपोर्ट से खालिस्तानी आतंकी निज्जर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 दिसंबर | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फरार खालिस्तानी आतंकवादी गुरजीत सिंह निज्जर को इंदिरा राष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है। एजेंसी के अनुसार, पुलिस से बचने के लिए वो अब तक साइप्रस में छिपा हुआ था और वहां से दिल्ली पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। निज्जर की गिरफ्तारी पुणे में एक खालिस्तानी मॉड्यूल से जुड़े मामले में की गई है।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तारी मंगलवार को की गई। एनआईए ने आरोपी हरपाल सिंह के खिलाफ पिछले साल 10 जनवरी को मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान यह पता चला कि निज्जर इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता है।

अधिकारी ने कहा कि निज्जर, हरपाल सिंह और मोइन खान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय थे और खालिस्तान के अलग राज्य के गठन के उद्देश्य के लिए सिख आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए आपराधिक साजिश रचने में शामिल थे।

एनआईए ने एक हरपाल सिंह के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। सिंह और मोइन खान योजना का हिस्सा थे, जिसमें निज्जर मुख्य साजिशकर्ता रहा था। एजेंसी की रिपोटरें के अनुसार, तीनों ने सक्रिय रूप से तस्वीरें पोस्ट की, वीडियो विज्ञापन में जगत्तार सिंह हवारा (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या का दोषी) सहित अन्य आतंकवादियों का महिमामंडन किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि निज्जर ने भारत में मुसलमानों और सिखों पर कथित अत्याचारों के बारे में चर्चा करके खान को प्रेरित किया और उसे एक अलग खालिस्तान राज्य के लिए काम करने के लिए राजी किया।

अधिकारी ने यह भी कहा कि साजिश के तहत, निज्जर ने खान को 2018 में एक पिस्तौल और गोला बारूद खरीदने और अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने का निर्देश दिया।

एजेंसी ने एनआईए की विशेष अदालत में पिछले साल 23 मई को निज्जर, सिंह, खान और सुंदर पाल पाराशर के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

अमृतसर निवासी निज्जर 19 अक्टूबर, 2017 को यूरोप के साइप्रस भाग गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि उसकी ट्रांसिट कस्टडी प्राप्त की जाएगी और उसे आगे की जांच के लिए मुंबई ले जाया जाएगा।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news