खेल

जुदाई से पहले मेसी ने बनाया जादुई रिकॉर्ड
23-Dec-2020 9:53 PM
जुदाई से पहले मेसी ने बनाया जादुई रिकॉर्ड

एक ऐसे दौर में जब फुटबॉल स्टार गेंद के साथ साथ पैसे के भी पीछे भागते हों, उसी दौर में लियोनेल मेसी ने 16 साल तक सिर्फ बार्सिलोना के लिए खेलते हुए रिकॉर्ड 644वां गोल दागा.

   डॉयचे वैले पर ओंकार सिंह जनौटी का लिखा-

सर्वकालीन महान खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी किसी क्लब के लिए अकेले सबसे ज्यादा 644 लोग करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं. मंगलवार को स्पेनिश लीग ला लीगा में मेसी ने ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का 46 साल पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया.

रिकॉर्ड बनाने वाला वो लम्हा
33 साल के लियोनेल मेसी जब स्टेडियम में दाखिल हुए तो 643 गोलों के साथ पेले के समकक्ष खड़े थे. रियाल वालाडोलिड के खिलाफ अर्जेंटीना और बार्सिलोना के मिडफील्डर मेसी ने शुरुआत में ही कुछ बढ़िया शॉट लगाए. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद मेसी ने बेहतरीन पास दिया और टीम का खाता खुला. पहले हाफ में ही बार्सिलोना को 2-0 की बढ़त मिल चुकी थी. लेकिन 46 साल पुराना रिकॉर्ड अब भी नहीं टूटा था.

आखिरकार दूसरे हाफ में 65वें मिनट में वो लम्हा आ गया जब चार डिफेंडरों को उलझा कर मेसी ने बाएं पैर से गेंद को गोलपोस्ट की जाली में उलझा दिया. इसके बाद मैच चलता रहा, लेकिन मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी और टीम स्टाफ को पता चल गया कि वे एक महान क्षण के गवाह बन चुके हैं.

इससे पहले यह कारनामा ब्राजील के महान स्ट्राइकर पेले ने किया था. पेले ने ब्राजीलियाई क्लब सांतोस के लिए 19 सीजन खेलते हुए 643 गोल किए थे. पेले को इतने गोल करने में 18 साल (1956-1974) लगे.

बार्सिलोना के साथ 16 साल लंबी यात्रा और यह कीर्तिमान छूने के बाद मेसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जब मैंने फुटबॉल खेलना शुरू किया था तो कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा रिकॉर्ड तोड़ सकूंगा, वो भी ऐसा जो पेले ने बनाया हो. मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इन बरसों में मेरी मदद की, मेरे टीम के साथी, मेरा परिवार, मेरे मित्र और वो हर कोई जिसने मेरा सपोर्ट किया.”

बार्सा का मतलब मेसी और मेसी का मतलब जीत
बचपन में ही परिवार समेत अर्जेंटीना के रोजारियो शहर से स्पेन के शहर बार्सिलोना आए मेसी ने बार्सा के लिए पहला मैच 16 अक्टूबर 2004 को खेला. बिल्कुल इसी समय पुर्तगाल के स्ट्राइकर रोनाल्डो भी इंग्लिश क्लब यूनाइटेड का हिस्सा बने. आज 16 साल बीतने के बाद भी मेसी और रोनाल्डो की चर्चा होती है. रोनाल्डो जहां मैनचेस्टर यूनाइटेड से रियाल मैड्रिड और फिर वहां से युवेंटस चले गए. वहीं मेसी और बार्सिलोना का रिश्ता अटूट बना रहा. दोनों ने एक दूसरे का पूरा ख्याल रखा. इस लंबे रिश्ते की वजह से ही मेसी पेले का रिकॉर्ड तोड़ सके.

2005 में बार्सिलोना के लिए पहला गोल करने वाले मेसी ने इस स्पेनिश क्लब को फुटबॉल का पावरहाउस बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. मेसी के साथ क्लब अब तक 10 ला लीगा और चार चैंपियंस लीग टाइटल जीत चुका है. मेसी छह बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर अवॉर्ड बैलन डे ओर जीत चुके हैं. मेसी और बार्सा ने साथ मिलकर 34 बड़ी ट्रॉफियां जीती और क्लब को ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

एक साथ ढलान के सफर पर मेसी और रोनाल्डो
लेकिन अब मेसी और बार्सिलोना का ये नाता टूटता दिख रहा है. 35 साल के रोनाल्डो की तरह अब 33 साल के मेसी पर भी उम्र और स्पेन के टैक्स सिस्टम का असर दिखने लगा है. लंबे समय तक चोटी पर रहने के बाद अब ढलान का सफर शुरू हो रहा है. फुटबॉल जगत को जादुई डेढ़ दशक देने वाले मेसी का बार्सिलोना के साथ करार इस सीजन के साथ ही खत्म हो रहा है. जनवरी से वह अन्य क्लबों के साथ बातचीत कर सकेंगे. रोनाल्डो के बाद अगर मेसी भी स्पेनिश लीग से निकले तो निश्चित रूप से मौजूदा दौर के दो बड़े सितारों के बिना स्पेन का क्लब फुटबॉल भी मद्धम पड़ जाएगा.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news