राष्ट्रीय

हरियाणा पुलिस ने इस साल लापता 1,716 बच्चों का पता लगाया
29-Dec-2020 10:04 PM
हरियाणा पुलिस ने इस साल लापता 1,716 बच्चों का पता लगाया

चंडीगढ़, 29 दिसंबर | हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इस साल लापता हुए 1,716 बच्चों का पता लगाया गया है और उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया। खोजे गए बच्चों में 771 लड़के और 945 लड़कियां थीं। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उनमें से कुछ लंबे समय से लापता थे।

पुलिस ने इस साल 1,189 बाल भिखारियों और 1,941 बाल श्रमिकों को भी बचाया है।

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के अलावा, अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने लापता बच्चों को ट्रेस करने और फिर से उनके परिवार से मिलाने को प्राथमिकता दी।

उन्होंने कहा कि अपराध शाखा की विशेष मानव-तस्करी रोधी इकाई ने 283 बच्चों का पता लगाया।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news