खेल

भारतीय बल्लेबाजों के कैच छोड़ने के लिए कोई बहाना नहीं : मैक्डोनाल्ड
31-Dec-2020 1:19 PM
भारतीय बल्लेबाजों के कैच छोड़ने के लिए कोई बहाना नहीं : मैक्डोनाल्ड

मेलबर्न, 31 दिसंबर| आस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा है कि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय खिलाड़ियों के कैच छोड़ने और फील्डिंग खराब करने के लिए कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता। भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाकर आस्ट्रेलिया पर बढ़त ले ली थी।

उन्होंने कहा, "फील्डिंग में खराबी के लिए कोई आम वजह नहीं। भारत को भी गुलाबी गेंद के साथ यह समस्या हुई थी। कुछ कैच छूटे। मैं उन्हें खराब पल कहूंगा। नहीं जानता कि उस पल खिलाड़ी के दिमाग में क्या हुआ। क्या वो स्विच ऑन कर पाए या नहीं। हमारी तैयारियां अच्छी थीं। कई खिलाड़ियों ने शील्ड क्रिकेट और ए टीम के साथ मैच खेले हैं। इसलिए कोई बहाना नहीं है।"

उन्होंने कहा, "उन पलों को हटाना जरूरी होगा। हमारी तैयारियां शानदार थी और तीसरे मैच में जाने से पहले भी हमारी फील्डिंग तैयारियां अच्छी हैं। हमारे पास चार दिन हैं ट्रेनिंग करने के लिए।"

आस्ट्रेलियाई फील्डरों ने पहली पारी में शुभमन गिल के कैच दो बार छोड़े। इसके अलावा उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के भी कैच दो बार छोड़े। रहाणे ने इन जीवनदानों का फायदा उठाते हुए शतक जमाया था। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news