राष्ट्रीय

मप्र में अब तक 1500 कौओं और पक्षियों की मौत
12-Jan-2021 12:23 PM
मप्र में अब तक 1500 कौओं और पक्षियों की मौत

भोपाल, 12 जनवरी| मध्य प्रदेश के 41 जिलों में अब तक 1500 कौआंे और जंगली पक्षियों की मौत हो चुकी है। राज्य के 18 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला को विभिन्न जिलों से अब तक 334 सैंपल जांच के लिये भेजे गए हैं। पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा है कि भारत शासन द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार प्रदेश में बर्ड-फ्लू की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान दिये गये निदेशरें के अनुसार प्रदेश के जल स्त्रोतों, पक्षी स्थलों, चिड़ियाघरों आदि स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मृत पक्षी की सूचना पर तुरंत सैंपल इकट्ठा कर भोपाल लैब को भेजा जा रहा है।

प्रदेश में 18 जिले-इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोकनगर, दतिया और बड़वानी में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। प्रदेश के 41 जिलों में लगभग 1500 कौओं और जंगली पक्षियों की मौत हो चुकी है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला को विभिन्न जिलों से अब तक 334 सैंपल जांच के लिये भेजे जा चुके हैं।  (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news