राष्ट्रीय

गुरुग्राम के 5 जिलों को प्राप्त हुई कोरोना वैक्सीन की 85 हजार खुराक
14-Jan-2021 8:36 PM
गुरुग्राम के 5 जिलों को प्राप्त हुई कोरोना वैक्सीन की 85 हजार खुराक

गुरुग्राम, 14 जनवरी | गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को गुरुग्राम सहित पांच जिलों के लिए कोविड -19 वैक्सीन की 85,400 खुराक प्राप्त हुई। गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से खुराक प्राप्त की। सिविल सर्जन की देखरेख में, टीकों को पटौदी में एक कोल्ड-चेन केंद्र में रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग 16 जनवरी को टीके लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

गुरुग्राम से, टीकों की आपूर्ति फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी और पलवल सहित अन्य जिलों में की जाएगी।

यादव ने बताया कि वैक्सीन की खेप को कोल्ड चेन पॉइंट्स में सुरक्षित रूप से रखा गया है और टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से सरकार के निर्देशानुसार चलाया जाएगा।

यादव ने कहा, "85,400 खुराक में से, लगभग 44,950 खुराक गुरुग्राम जिले के लिए, 22,620 फरीदाबाद के लिए, 7,120 नूंह के लिए, 5,090 पलवल के लिए और 5,700 रेवाड़ी के लिए हैं। गुरुवार रात इन जिलों में वैक्सीन की खुराक की आपूर्ति कर दी जाएगी।"(आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news