राष्ट्रीय

जंगली भैंसे ने असम में एक व्यक्ति को मारा, गुस्साई भीड़ ने वन कार्यालय फूंका
14-Jan-2021 9:08 PM
जंगली भैंसे ने असम में एक व्यक्ति को मारा, गुस्साई भीड़ ने वन कार्यालय फूंका

गुवाहटी, 14 जनवरी | अरुणाचल प्रदेश की सीमा से सटे उत्तरी असम के बिश्वनाथ जिले में जंगली भैसे ने एक व्यक्ति को मार डाला, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने गुरुवार को वन विभाग कार्यालय में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, बिश्वनाथ जिले के मुट्टाकगांव में एक जंगली भैंस ने एक ग्रामीण जयंत दास को मार डाला, जिसके बाद महिलाओं सहित सैकड़ों स्थानीय लोग हिंसक हो गए।

भीड़ ने वन अधिकारियों पर आस-पास के जंगलों से वन्यजीवों को मानव बस्तियों और गांवों में प्रवेश करने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया और गुस्साए ग्रामीणों ने बिश्वनाथ वन्यजीव प्रभाग के केंद्रीय रेंज के कार्यालय में आग लगा दी।

एक प्रत्यक्षदर्शी प्रशांत शर्मा ने कहा, "जंगली भैंस गुरुवार की सुबह बिश्वनाथ घाट पर आई और ग्रामीणों पर हमला करने की कोशिश की। हमने तुरंत वन अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन वे भैंस द्वारा दास पर हमला करने और उसे मारने के बाद मौके पर पहुंचे।"

ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। गुस्साई भीड़ को शांत करने में पुलिस और वन अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news