राष्ट्रीय

अन्ना हज़ारे की मोदी को चिट्ठी, किसानों के लिए दिल्ली में करेंगे अनशन
15-Jan-2021 9:03 AM
अन्ना हज़ारे की मोदी को चिट्ठी, किसानों के लिए दिल्ली में करेंगे अनशन

anna hazare photo from wikipedia

अमर उजाला अख़बार के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के मुद्दे पर ख़त लिखकर दिल्ली में भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

अन्ना हज़ार ने लिखा है कि उन्होंने अब तक पाँच बार प्रधानमंत्री को ख़त लिखा है लेकिन एक बार भी जवाब नहीं आया.

उन्होंने कहा कि सरकार ने ना तो उनके ख़तों का जवाब दिया और ना ही किसानों से संबंधित उनकी माँग को पूरी की है, इसलिए इस बार उन्होंने जनवरी के आख़िर में दिल्ली के रामलीला मैदान में भूख हड़ताल करने का फ़ैसला किया है.

अन्ना हज़ार ने अपने ख़त में लिखा है कि सरकार ने लिखित में दिया था कि केंद्र सरकार ने फ़सल की लागत से 50 प्रतिशत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है और इसे बजट भाषण में भी शामिल किया गया था लेकिन अभी तक इनका पालन नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यह शायद उनकी आख़िरी भूख हड़ताल हो. इससे पहले वो 2018 और 2011 में दिल्ली में लोकपाल की माँग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे. हालांकि आज तक केंद्र में लोकपाल की नियुक्ति नहीं हुई है. (बीबीसी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news