राष्ट्रीय

आईआईटी और उद्योगों के बीच फैकल्टी और विशेषज्ञों का होगा आदान-प्रदान
24-Feb-2021 7:19 PM
आईआईटी और उद्योगों के बीच फैकल्टी और विशेषज्ञों का होगा आदान-प्रदान

नई दिल्ली, 24 फरवरी | केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश की विभिन्न आईआईटी से कहा कि वे आईआईटी और उद्योगों के बीच फैकल्टी और विशेषज्ञों के आदान-प्रदान को बढ़ाएं। इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप राष्ट्रीय विकास योजना विकसित की जाए। मंत्रालय का मानना है कि प्रौद्योगिकी संस्थानों और उद्योगों के बीच फैकल्टी सदस्यों और उद्योग विशेषज्ञों के आदान-प्रदान से उद्योग और अकादमिक जगत के बीच सहयोग बढ़ेगा। इससे पहले आईआईटी में फैकल्टी की भर्ती (इंडस्ट्री इंटरेक्शन एंड मोबिलिटी ऑफ फैकल्टी) के बारे में सुझाव देने के लिए आईआईटी परिषद् की स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया था।

इसके साथ ही, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी आईआईटी से आग्रह किया कि वे स्थानीय जरूरतों के आधार पर 'एक आईआईटी- एक प्रमुख कार्य क्षेत्र' वाले ²ष्टिकोण को अपनाकर आगे बढ़ें।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आईआईटी संस्थान परिषद् की बैठक के दौरान यह बात कही। इस दौरान बैठक में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे भी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान ब्लॉकचैन, एआई, एमएल और क्लाउड कंप्युटिंग के माध्यम से सभी आईआईटी में डिजिटल परिवर्तन लाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान सभी आईआईटी में प्रौद्योगिकी के उपयोग की समीक्षा करने और आईआईटी में डिजिटल उपकरणों को स्थापित करने के काम को गति देने के लिए एक कार्यबल (टास्कफोर्स) का गठन करने की अनुशंसा की गई। आईआईटी की जरूरत के हिसाब से कर्मचारियों की संख्या की समीक्षा करने की अनुशंसा भी की गई।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कोविड महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में भी अपने संस्थानों में अकादमिक गतिविधियों को सफलतापूर्वक सुचारू रूप से जारी रखने और कोविड 19 से निपटने की दिशा में नए वैज्ञानिक शोध के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी आईआईटी के प्रमुखों और अध्यक्षों (बीओजी) को बधाई दी।

उन्होंने सभी आईआईटी को प्रोत्साहित करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत के ²ष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणास्रोत बनें।  (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news