राष्ट्रीय

बाबू लाल चौरसिया पर सवाल उठाने वाले मानक कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित
15-Mar-2021 7:27 PM
बाबू लाल चौरसिया पर सवाल उठाने वाले मानक कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित

भोपाल, 15 मार्च| मध्य प्रदेश में नाथूराम गोडसे समर्थक बाबू लाल चौरसिया को कांग्रेस में शामिल किए जाने पर आवाज उठाने वाले वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी मानक अग्रवाल को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। यह फैसला प्रदेश की अनुशासन समिति ने लिया है। कांग्रेस के इस निर्णय पर भाजपा ने तंज कसा है । पार्टी की ओर से दी गई जानकारी मंे बताया गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष भारत सिंह (पूर्व गृह मंत्री) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मप्र कांग्रेस कमेटी को दिनांक 17 फरवरी को जिला कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद की ओर से मानक अग्रवाल के संबंध में तथ्यात्मक विवरण सहित पत्र प्राप्त हुआ। पत्र में उनके विगत आचरणों के संबंध में विस्तृत उल्लेख किया गया है।

समिति ने माना कि मानक अग्रवाल ने विगत दिनों दिये बयान जो पार्टी की रीति-नीति के खिलाफ और उनके वक्तव्य तथा कार्यशैली पूरी तरह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आते हैं।

कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक में संपूर्ण विवरण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मानक अग्रवाल के इन अनुशासनहीन कार्यो पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि उन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों हिंदू महासभा के चौरसिया को कांग्रेस में शामिल किया गया था, इस पर मानक अग्रवाल ने न केवल सवाल उठाए थे बल्कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ पर भी हमला बोला था। उसी के बाद से यह चर्चा थी कि पार्टी अग्रवाल पर कार्रवाई कर सकती है। 

अग्रवाल को पार्टी से निष्कासित किए जाने पर भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारासर ने तंज कसा है। उनका कहना है कि, "गोडसे के विरोध में और गांधी जी के समर्थन में बोलने पर कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल को पार्टी से बाहर निकाला । क्या कहते हो....? मानक की क्या विसात है... जब कमलनाथ की कांग्रेस गोडसे के साथ है।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news