राष्ट्रीय

तमिलनाडु चुनाव : सीएम पलानीसामी, स्टालिन ने नामांकन दाखिल किया
15-Mar-2021 7:40 PM
तमिलनाडु चुनाव : सीएम पलानीसामी, स्टालिन ने नामांकन दाखिल किया

चेन्नई, 15 मार्च | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एडिप्पडी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह इस सीट पर 1989 से ही सभी चुनाव लड़ते रहे हैं और 1989, 1991, 2011 और 2016 में जीत हासिल कर चुके हैं।

पलानीसामी ने समर्थकों की भीड़ के साथ कुछ दूरी तक पैदल यात्रा की, उसके बाद तहसीलदार के कार्यालय गए, जहां रिटर्निग ऑफिसर धर्मलिंगम ने उनका नामांकन पत्र प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि उनकी सरकार ने तमिलनाडु के लोगों के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने दावा किया, "अन्नाद्रमुक, भाजपा और पीएमके का शक्तिशाली गठबंधन राज्य की सत्ता में आएगा।"

पलानीसामी ने यह भी कहा कि अपने अन्नाद्रमुक के घोषणापत्र में उन्होंने केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को वापस लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, "हम केवल अल्पसंख्यकों की रक्षा कर रहे हैं और हमारा चुनावी घोषणापत्र लोगों के विचारों को दर्शाता है।"

उधर, डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन जोनल ऑफिस में कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पार्टी के नेता सेकर बाबू और एन.आर. एलंगो भी उनके साथ थे।

अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, स्टालिन ने पूर्व मुख्यमंत्रियों सी.एन. अन्नादुराई और एम. करुणानिधि की मूर्तियों को माला पहनाई। उन्होंने गोपालापुरम में अपने पिता करुणानिधि के निवास पर भी गए और उनकी प्रतिमा पर माला चढ़ाई।

नामांकन दाखिल करने के बाद, स्टालिन अपने निर्वाचन क्षेत्र से गुजरे और लोगों से मिले।

स्टालिन के बेटे और डीएमके युवा विंग के नेता उदयनिधि स्टालिन ने चेपौक विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह अन्नादुराई और करुणानिधि की समाधि पर भी गए।

ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने रोयापुरम में डीएमके चुनाव समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया।

तमिल फिल्मों के जाने-माने अभिनेता के हजारों प्रशंसक रोयापुरम चुनाव समिति कार्यालय जाते समय उनके साथ थे। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news