खेल

टेटे : मनिका को विश्व सिंगल्स क्वालीफिकेशन के सेमीफाइनल में मिली हार
16-Mar-2021 7:40 AM
टेटे : मनिका को विश्व सिंगल्स क्वालीफिकेशन के सेमीफाइनल में मिली हार

(File Photo: IANS)

दोहा, 15 मार्च| भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को यहां जारी विश्व सिंग्लस क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के महिला एकल नॉकआउट स्टेज-1 के सेमीफाइनल मुकाबले में सोमवार को हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका को मोनक्को की झियाझिन यांग के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। पहले दो गेम जीतने के बावजूद दुनिया की 63वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मनिका को वर्ल्ड नंबर-44 ने 11-9, 11-4, 8-11, 11-4, 11-9 से हराया।

मनिका ने इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की रिमा गुफरानोवा को 12-10, 11-3, 11-6, 11-4 से मात दी थी। हालांकि सुतिर्था मुखर्जी को रूस की पोलिना मिखइलोवा के खिलाफ 12-10, 7-11, 8-11, 11-8, 10-12, 5-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

उनसे पहले, अचंता शरत कमल और जी सात्यिान को पुरुष एकल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। सात्यिान को मिहाई बोबोसिका ने 11-7, 11-6, 11-8, 11-5 से हराया। शरत को निएगोल स्तोयानोव के हाथों 11-9, 6-11, 8-11, 4-11, 11-8, 10-12 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय खिलाड़ी अब अपना ध्यान एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट पर केंद्रित करें करेंगे, जो 18-20 मार्च को दोहा में निर्धारित है। शरथ और साथियान पुरुष एकल में बत्रा और मुखर्जी महिला एकल में खेलेंगे। मिश्रित युगल वर्ग में शरथ और बत्रा ओलंपिक बर्थ को हासिल करने की कोशिश करेंगे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news