राष्ट्रीय

युवती ने जहर खाकर दी जान, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
16-Mar-2021 1:49 PM
युवती ने जहर खाकर दी जान, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

रामपुर, 16 मार्च | उत्तर प्रदेश में प्रेमी द्वारा शादी करने से इनकार करने के बाद निराश हुई 22 साल की एक युवती ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, महिला के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि युवती शादी के लिए प्रेमी को मनाने उसके घर गई थी, लेकिन जब उसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो उसने उसके घर के बाहर जहर खा लिया। यह घटना रविवार की रात को हुई और युवती को तुरंत टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

रामपुर के एसपी शोगुन गौतम ने कहा, "महिला ने अपने कथित प्रेमी द्वारा उससे शादी करने से इनकार करने के बाद जहर खा लिया था। वहीं महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसे जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई। शिकायत के बाद 2 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।"

गौरतलब है कि युवती ने पिछले साल अपने प्रेमी पर शादी का लालच देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले में उसने रामपुर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी कि जब वह अपने प्रेमी से मिलने गई थी तो उसके प्रेमी के बड़े भाई ने उसका यौन शोषण किया था। इसके बाद इन दोनों आरोपियों के खिलाफ जून 2020 में दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया गया था।

युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपियों की राजनीतिक पृष्ठभूमि से प्रभावित रामपुर पुलिस ने कह दिया था कि दुष्कर्म का कोई सबूत नहीं मिला है। इसके बाद पिछले साल सितंबर में इस मामले में एक अंतिम रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसे परिवार ने जिला अदालत में चुनौती दी थी और उसकी सुनवाई अगले महीने होने वाली है।

महिला के पिता ने आरोप लगाया है, "आरोपी शादी का वादा करके मेरी बेटी का यौन उत्पीड़न कर रहा था और उसके बड़े भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला भी दर्ज हुआ और अब यह अदालत में है। आरोपियों को डर था कि उन्हें जेल हो सकती है इसलिए उन्होंने मेरी बेटी से यह कहकर मामले में समझौता करा लिया कि अब छोटा भाई उससे शादी करेगा और फिर मेरी बेटी की हत्या कर दी।"

वहीं पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म के कोई सबूत नहीं मिले थे। एसपी (सिटी) ने कहा, "महिला के परिवार ने पहले कहा कि लड़की ने आत्महत्या कर ली। बाद में उन्होंने अपना बयान बदल दिया और कहा कि उसे उसके प्रेमी ने जहर दिया था। हमने आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें बनाई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।" (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news